दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर कोरोना की चपेट में, तीन आइसोलेट
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच खेल की शुरुआत भी हो गयी है लेकिन कई प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है. इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का एक प्लेयर कोरोना संक्रमित हो चूका है जिसके चलते तीन प्लेयर्स आइसोलेशन में भेज दिए गए है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत से पहले प्लेयर्स और सहयोगी मेंबर के बायो सिक्योर बबल में जाने से पहले 50 का कोरोना आरटीपीसीआई टेस्ट हुआ था.
इसमें एक प्लेयर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है और मेडिकल टीम के आंकलन के बाद दो प्लेयर के उसके निकट संपर्क में होने का पता चला. फिलहाल तीनों केपटाउन में आइसोलेशन में है लेकिन इनमे कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं. फिलहाल ये तीनों सीएसए की मेडिकल टीम उनकी निगरानी में है.
सीएसए के अनुसार उनके पास इस टाइम दौरे के लिए इन प्लेयर्स का विकल्प नहीं है, लेकिन 21 नवंबर को होने वाले इंटर टीम प्रैक्टिस मैच के लिए दो प्लेयर्स टीम से जुड़ेंगे. वैसे इंग्लैंड टीम ने दक्षिण अफ्रीका पहुंच कर तैयारी शुरू कर दी है. टीम को शनिवार को प्रैक्टिस मैच खेलना है. इसके चलते तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अभी वैकल्पिक प्लेयर्स का चयन नहीं हुआ है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।