अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का फरमान, सभी पुलिस अधिकारी उठाएं सीयूजी नम्बर

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का फरमान, सभी पुलिस अधिकारी उठाएं सीयूजी नम्बर

लखनऊ: लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सख्त लहजे में कहा है कि जिन अधिकारियों को सीयूजी नम्बर मिले हैं, उस पर आने वाली सभी फोन कॉल रिसीव की जाएं।

डीके ठाकुर ने कहा कि आम जनता के पास अपनी शिकायत करने के लिए सिर्फ यही सीयूजी नम्बर होते हैं। जो उन्हें आसानी से मिल जाते हैं। अक्सर यह देखा जाता है कि मदद के लिए या सूचना देने के लिए इसी नम्बर पर लोग फोन करते हैं। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं की जाती है।

यह भी पढ़े:निर्दलीय विधायकों की मदद से पीटीआई सरकार बनाने की तैयारी में 

उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होना चाहिये। सीयूजी नम्बर पर आने वाली सभी फोन को पुलिस ​अधिकारी रिसीव करेंगे। अब इसका बहुत जल्द ही रियलिटी चेक होगा कि आखिर कितने अधिकारी सीयूजी नम्बर आसानी से उठाते हैं और कितने अधिकारी या एसएचओ सीयूजी नम्बर नहीं उठाते हैं। फोन न उठाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों के तत्काल निस्तारण करें

पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार देर रात को हजरतगंज व हुसैनगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों का पुलिसकर्मी त्वरित निस्तारण करें उन्होंने मिशन शक्ति अभियान पर जोर देने की बात कही। इस दौरान डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा व एसीपी हजरतगंज समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button