मनोरंजन

‘थलाइवी’ के साथ-साथ ‘धाकड़’ की तैयारियों में भी जुटी कंगना

'थलाइवी' के साथ-साथ 'धाकड़' की  तैयारियों में भी जुटी कंगना

मुबंई: अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने काम को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग कर रही है।

इसी बीच उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी।

कंगना ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा -‘मुझे मल्टीटास्क करना पसंद नहीं है, लेकिन इन दिनों मुझे फिर से अपने शुरुआती दिनों की तरह काम करने की जरुरत है एक घोड़े की तरह, इसलिए फिल्म ‘थलाइवी’ के साथ ही मैंने ‘धाकड़’ के एक्शन सीन की रिहर्सल भी शुरू कर दी है।

इन तस्वीरों में से एक में कंगना एक्शन सीन की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं एवं दो अन्य में वह अपने सहयोगियों व फिल्म से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी।

Image

यह भी पढ़े: तापसी पन्नू ने नेचुरल ड्रिंक से कम किया वज़न, फैंस के साथ साझा किया अनुभव 

फिल्म ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं।

वहीं निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button