स्पोर्ट्स

एलपीएल : सोहेल तनवीर-रविंदरपाल सिंह कोरोना संक्रमित, मुश्किल में आयोजक

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका में 26 नवंबर से शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) को कई प्लेयर्स के हटने से धक्का लगा है. इस बीच खबर मिली है कि लीग में हिस्सा लेने को तैयार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह कोरोना संक्रमित निकले हैं जिससे आयोजकों को झटका लगा है. इससे पहले आयोजकों को इससे पहले लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल जैसे टॉप प्लेयर्स के साथ वहाब रियाज और इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट के बाहर होने से झटका लगा था.

इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो की शुक्रवार की रिपोर्ट मिली कि कैंडी टस्कर्स में शामिल तनवीर और कोलंबो किंग्स के रविंदरपाल टी-20 श्रीलंका पहुंचने पर हुई अनिवार्य कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है जिससे ये दोनों दो हफ्ते के लिए बाहर हो गए है.

ये भी पढ़े : एलपीएल : क्रिस गेल-लसिथ मलिंगा सहित कई क्रिकेटर्स हटे

ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि तनवीर को पाकिस्तान के वहाब रियाज और इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट के हटने के बाद विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. इस बारे में टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने के अनुसार अब उन्हें तनवीर की जगह किसी और को चुनना होगा. खिलाड़ी की जरूरत होगी और हमें फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करनी पड़ेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button