अगले साल पाकिस्तान में सीरीज खेलेंगे ये चार देश
स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले की वजह से पाकिस्तान एक दशक से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी से दूर रहा था. फिर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा 2015 में लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए किया था जबकि पाकिस्तान का पांच दिवसीय मुकाबलों के लिए श्रीलंका ने दौरा किया था. इसके बाद दूसरी बड़ी टीमों की मेजबानी को तरस रहे पाकिस्तान के लिए आने वाला साल काफी खास होगी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 2021 में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे प्रमुख टीमों की मेजबानी करेगा.
इस बारे में पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने ‘द एसोसिएडेड प्रेस’ से बोला कि, हम (अन्य) क्रिकेट बोर्ड के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. आने वाले समय में आठ-दस महीने घरेलू क्रिकेट के नजरिए से अहम होंगे. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा कर रहे हैं और वो 2022 सत्र के दौरान दौरा करने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम अगले साल जनवरी में पाक का दौरा करेगा जिसमे सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिस्से के तौर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी.
इसके बाद न्यूजीलैंड सितंबर (2021) में तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबलों के लिए और इंग्लैंड दो टी-20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा. इसके बाद पीसीबी ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की योजना बनाई है. वैसे इंग्लैंड का ये 2005 के बाद पाकिस्तान का पहला दौरा होगा. वैसे साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी नहीँ हो सकी थी.
वैसे बांग्लादेश ने दो मुकाबलों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन एक टेस्ट के बाद कोरोना की वजह से दूसरा टेस्ट टाल दिया था. इसी बीच पाकिस्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की मेजबानी की थी जिसमे में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तथा एबी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी खेले थे और इनका आना पीसीबी के लिए सकरात्मक रहा.
खान के अनुसार इन इंटरनेशनल प्लेयर्स ने अपने देशों में लौटने के बाद बोला कि पाकिस्तान खेलने के लिए सुरक्षित जगहों में से एक है और ये सभी अपने-अपने क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हैं. हालांकि फिर भी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बहाली मुमकिन नहीं दिख रहे है क्योंकि कश्मीर मुद्दे पर खराब रिश्तों की वजह से ये दोनों देश केवल वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।