इस टी-20 लीग से श्रीसंत वापसी को तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क : 2013 में मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए गए एस श्रीसंत पर प्रतिबंध लगा था और सात साल के प्रतिबंध के बाद वो फिर से मैदान पर वापसी की तैयारी में हैं. जानकारी के अनुसार श्रीसंत केरल टी20 लीग में भाग लेंगे जिसका आयोजन भारत के घरेलू सत्र के शुरुआत से पहले बायो सिक्योर बबल में होगा. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीसंत केरल प्रेसिडेंट्स टी20 कप में खेलने वाले है.
श्रीसंत का बैन इस वर्ष सितंबर में पूरा गया था और उनके सामने अब राज्य और देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलने का रास्ता खुला हैं. हालांकि तेज गेंदबाज 37 साल के श्रीसंत की अब टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कम ही है.मैच फिक्सिंग मामले में एस श्रीसंत पर साल 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगा था जिसे पिछले साल घटाकर 7 साल किया गया था. श्रीसंत ने भारत से 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं.
श्रीसंत के टी20 लीग में खेलने के बारे में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के.वर्गी ने पुष्टि की. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बोला कि हां, बिल्कुल श्रीसंत आकर्षण रहने वाले हैं. इस लीग में सभी प्लेयर बायो बबल के भीतर अलपुझा के होटल में रहेंगे. उन्हें दिसंबर के पहले हफ्ते में लीग के आयोजन की उम्मीद हैं. केरल सरकार से मंजूरी मिलनी अहम है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।