नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को कांग्रेस को लक्षित कर की गई ‘खूनी पंजा’ वाली टिप्पणी पर सफाई देने के लिए चार दिन का समय दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है ‘‘आयोग ने मोदी को 2० नवंबर के 11:3० बजे तक का समय दिया है।’’ भाजपा ने इससे पहले एक सप्ताह का समय मांगा था। पार्टी ने 13 नवंबर को आयोग द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने के लिए समय की मांग करते हुए कहा था कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में व्यस्त रहने के कारण मोदी से परामर्श करने में कठिनाई हो रही है। आयोग ने मोदी को 16 नवंबर को शाम 5 बजे तक जवाब देने के लिए कहा था और यह पूछा था कि आखिर उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला क्यों न शुरू किया जाए।