स्पोर्ट्स

एटीपी फाइनल्स : डेनिल मेदवेदेव विजेता, विश्व नंबर-3 थिएम को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : लंदन में आयोजित एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में रूस के टेनिस स्टार प्लेयर डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को मात दी. लंदन में हुआ ये फाइनल 2 घंटे 30 मिनट चला जिसमे दुनिया के नंबर-4 मेदवेदेव शानदार खेल से विश्व नंबर-3 थिएम पर भारी पड़े और 4-6, 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की सितंबर में आयोजित यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने थिएम ने पहले सेट में जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरा मैच टाई ब्रेकर हुआ जिसमें मेदवेदेव ने जीत हासिल की तीसरे सेट में थिएम थके दिखे.

थिएम और मेदवेदेव के बीच रूसी खिलाड़ी ने 2 बार और थिएम ने 3 बार जीत हासिल की. विजेता मेदवेदेव को 57 लाख डॉलर (करीब 42.27 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि मिली है. मेदवेदेव ने इस जीत से थिएम से यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया. इससे पहले यूएस ओपन सेमीफाइनल में थिएम ने मेदवेदेव को 6-2, 7-6, 7-6 से मात दी थी.

इससे पहले मेदवेदेव ने एटीपी वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 6-3 से मात दी थी. नडाल के खिलाफ मेदवेदेव की ये पहली जीत रही. अभी तक दोनों के बीच हुए 4 मैच में नडाल ने 3 जीते है. वही थिएम ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7, 7-6 से मात दी थी.

मैच जीतने के बाद मेदवेदेव बोले कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है और वो अपनी शानदार फार्म जारी रखने वाले हैं.बताते चले कि 2010 से अभी तक हुए 11 सत्र में जोकोविच ने 4 बार और दो बार रोजर फेडरर ने ये खिताब जीता है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button