मुजफ्फरपुर: जिले के शाहिद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार को अहले सुबह जिला प्रशासन की टीम ने जेल के सभी वार्डों में सधन तलाशी की।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल में यह रूटीन छापेमारी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। इस दौरान सभी वार्डों की तलाशी में 14 पुड़िया गाजा, दो छोटा चाकू और एक सिम कार्ड बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े: देश में 24 घंटों में आए कोरोना के 37,975 नए मामले, 480 लोगों की हुई मौत
विधि सम्मत कार्रवाई के लिए स्थानीय मिठनपुरा थाना को जेल प्रशासन द्वारा आवेदन मुहैया कराया जाएगा जिस पर कार्रवाई होगी बाकी कुल मिलाकर मुजफ्फरपुर जेल शांत है। हमेशा समय-समय पर जिला प्रशासन और जेल प्रशासन द्वारा तलाशी ली जाती है और ली जाती रहेगी ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।