विराट सहित ये सात प्लेयर्स ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड’ के लिए नामांकित
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/virat-1.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/virat-1.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट और वरिष्ठ ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साथ पूरे विश्व के सात बेहतरीन प्लेयर्स ‘आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड’ के लिए नामित हुए है. इसके साथ ‘प्लेयर ऑफ द डीकेट अवॉर्ड’ के लिए इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ व श्रीलंका के कुमार संगकारा चुने गए हैं. इसके साथ विराट, रोहित शर्मा व एमएस धोनी आईसीसी ‘वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड’ के लिए नामित हुए और इसके साथ टी20 प्लेयर ऑफ दि डिकेड अवॉर्ड’ के लिए विराट और रोहित शर्मा नामित हुए है.
आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द डिकेड’ अवार्ड 2010 से 2019 के बीच प्लेयर्स के द्वारा किये प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा. इसमें मजबूत दावेदार विराट कोहली हैं. उन्होंने पिछले एक दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के साथ सबसे अधिक इंटरनेशनल सेंचुरी भी जड़ी है. विराट कोहली का पिछले एक दशक में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर का है. उन्होंने पिछले एक दशक में सबसे अधिक 2090 चौके मारे थे और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 18,726 रन बनाने के दौरान 63 शतक भी जड़े.
आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड’ नामांकन –
विराट कोहली : टीम इंडिया
आर अश्विन : टीम इंडिया
जो रूट : इंग्लैंड
केन विलियमसन : न्यूजीलैंड
एबी डिविलियर्स : दक्षिण अफ्रीका
स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया
कुमार संगकारा : श्रीलंका
आईसीसी पुरुष ‘वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड’ नामांकन-
विराट कोहली (टीम इंडिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (टीम इंडिया), एमएस धोनी (टीम इंडिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका)
आईसीसी पुरुष ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड’ नामांकन-
विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जेम्स एंडरसन, रंगना हेराथ, याशिर शाह
आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द डिकेड नामांकन-
विराट कोहली, राशिद खान, इमरान ताहिर, आरोन फिंच, लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल रोहित शर्मा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।