इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अभी भी सालती है 2018-19 में टेस्ट सीरीज की हार
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. इसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच के बाद 17 दिसम्बर से 4 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी. इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन की पुरानी यादे तब ताजा हो गयी जब 2018-2019 में भारतीय टीम ने को आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रचा था और पहली बार ऑस्ट्रेलिया अपनी जमीन पर टेस्ट जीतने में विफल रहा था.
उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे टिम पेन ने बोला कि भारत के खिलाफ सीरीज में मिली ये हार उन्हें चुभती है.वैसे साल 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा था. इसके बाद कप्तान बने पेन घरेलू सीरीज में पहली बार कप्तान नियुक्त हुए थे. इस 35 वर्षीय क्रिकेटर के अनुसार सीरीज में खेले सभी प्लेयर्स में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है और सिर्फ दोनों की वापसी से ऐसा नहीं हुआ है जबकि पिछले 18 महीनों में टीम के बाकी प्लेयर्स का प्रदर्शन सुधरा है.
उन्होंने बोला कि, भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हम सभी प्लेयर तैयार हैं. पेन ने कहा- स्टीव और डेविड हो या नहीं आप कोई टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज नही हारने का इरादा रखते है. वैसे पिछली बार भारतीय टीम ने एडिलेड और मेलबर्न में पहले और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा मैच जीता था और एक मैच ड्रॉ था.
टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 19 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें 10 टेस्ट मुकाबलों में कंगारू टीम ने जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड में पहले डे नाइट टेस्ट से होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।