केक काटकर श्याम प्रभु का जन्म उत्सव मनेगा, निकली श्याम ध्वजा प्रभात फेरी
वाराणसी: धर्म नगरी काशी में कार्तिक शुक्ल पक्ष की हरि प्रबोधिनी एकादशी पर बुधवार को उत्साह के साथ श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में शाम को श्याम मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति होगी।
रात 12 बजे तक भजन कीर्तन के बाद श्याम प्रभु का जन्म उत्सव केक काटकर मनाया जायेगा। जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया है। उत्सव में श्री श्याम ध्वजा प्रभात फेरी के अंतिम दिन मैदागिन से प्रात: सात बजे फेरी निकली।
श्याम मंडल के पदाधिकारी प्रमोद बजाज ,दीपक जोशी ,राकेश अग्रवाल ने ध्वज का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। यात्रा शुरू होने के पूर्व रथ पर कृष्ण रूपी श्याम प्रभु की तैलीय चित्र को फूलों से सजाया गया। चित्र के सामने अखंड ज्योत जलाई गई।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
रास्ते भर भक्त गण भजन गाते,प्रभु की आरती उतार रथ पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। यात्रा बुलानाला, चौक ,गोदौलिया होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां प्रभु के चरणों में निशान चढ़ाया गया। प्रभु की आरती उतार श्याम चालीसा का पाठ किया गया।