महाविकास आघाड़़ी ने अपना एक मार्गदर्शक खो दिया : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी ने एक मार्गदर्शक खो दिया है।
अहमद पटेल की वजह से महाविकास आघाड़ी महाराष्ट्र में अस्तित्व में आई थी। इसके बाद तीनों पार्टियां साथ मिलकर सूबे में सरकार चला रही हैं। उद्धव ने इन शब्दों के साथ पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने अहमद पटेल के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक अनुभवी नेता खो दिया है।
अहमद पटेल कांग्रेस के लिए समर्पित, अनुभवी एवं निष्ठावान नेता थे। कांग्रेस के संकटकाल में उनकी भूमिका पार्टी को उबारने की रहती थी। देश में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से संपर्क कर उचित निर्णय लेने की जिम्मेदारी का अहमद पटेल बखूबी निवर्हन किया करते थे।