गांगुली बोले- 22 बार हुई मेरी कोरोना की जांच
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यूएई में सफल आयोजन कराने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जो सितंबर से नवंबर के शुरुआत में यूएई में आईपीएल की मेजबानी में बिजी थे. उन्होंने ये खुलासा करते हुए सबको हैरान कर दिया कि उनके पिछले साढ़े चार महीनों में लगभग 22 बार कोरोना टेस्ट हुए है. उनका मानना है कि मेरे आसपास के लोगों के कोरोना संक्रमित होने के चलते शायद उन्हें कोरोना टेस्ट कराना पड़ा.
‘लिविंगार्ड एजी’ के ब्रांड दूत के तौर पर गांगुली ने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में बोला कि पिछले साढ़े चार महीनों में मेरी 22 बार कोरोना जांच हुई और एक बार भी रिजल्ट पॉजिटिव नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि मैं अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहता हूं और मैंने दुबई की यात्रा की है. पहले मैं अपने समुदाय के लिए परेशान था क्योंकि आप किसी को पॉजिटिव नहीं करना चाहते है. उन्होंने इस बात की भी ख़ुशी जताई कि हमारी बीसीसीआई टीम ने आईपीएल की सफल मेजबानी की और उम्मीद है कि अगला सत्र भारत में होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस साल यूएई में हुए आईपीएल में बायो सिक्योर बबल में 400 लोग थे और इनको सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए ढाई महीनों के भीतर 30-40 हजार टेस्ट हुए है. उन्होंने बोला कि, ये भारत का टूर्नामेंट है और आईपीएल के बारे में जानने के लिए भारत में होना चाहिए कि भारत के लिए आईपीएल क्या है.
बोर्ड अध्यक्ष ने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बताया कि सिडनी में मंगलवार को क्वारंटाइन पूरा किया है. भारत दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों की संख्या अधिक नहीं है, जहां सीमाएं भी कुछ समय के लिए बंद थी. फिर भी वे इंटरनेशनल यात्रा के लिए अधिक सख्त हैं और 14 दिन के कड़े क्वारंटाइन के बाद ही लड़के मैदान पर उतर सकते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।