महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सूबे की जनता उद्धव ठाकरे सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के तौर पर भाजपा जनहित के मुद्दों पर आंदोलन करती रहेगी।
फडणवीस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि बढ़े हुए बिजली के बिल से राज्य की जनता परेशान है। इस संबंध में ऊर्जामंत्री ने बढ़े हुए बिल पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया था। साथ ही ऊर्जामंत्री ने राज्य में 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि यह संभव नहीं है।
इससे स्पष्ट होता है कि उद्धव सरकार में मंत्रियों में तालमेल नहीं है। इसी तरह कोरोना संकट के समय भी राज्य सरकार के कुछ लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसी वजह से भाजपा को सरकार के विरोध में आंदोलन करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार सिर्फ मनमानी कर रही है। सरकार गठित होने के बाद सिर्फ एकबार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस सरकार को कई पत्र लिखे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
फडणवीस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में हो रहे आंदोलनों की शिकायत प्रधानमंत्री से की है।
फडणवीस ने कहा कि भाजपा आम जनता के हितों के लिए काम करने के लिए बाध्य है, इसलिए जनहित के मुद्दों पर सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करती रहेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।