बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 695 अंक टूटा
नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 694.92 लुढ़कर 43,828.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 196.75 अंक गिरकर 12,858.40 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार की गिरावट को बैंकिंग और आईटी शेयरों ने लीड किया। कारोबार के अंत में निफ्टी आईटी इंडेक्स 358 अंक, जबकि बैंकिंग इंडेक्स 540 अंक नीचे बंद हुआ है। बाजार में गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 174.81 लाख करोड़ रुपये से 2.25 लाख करोड़ रुपये घटकर 172.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
इसके साथ ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली रही। बीएसई में अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 5 फीसदी नीचे बंद हुआ। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर तीन फीसदी और अडाणी गैस के शेयर 4 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुए। वहीं, अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर भी 2 फसदी नीचे बंद हुआ।
इसके अलावा निफ्टी में एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आयशर मोटर के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट रही। सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं, ओएनजीसी के शेयर में 6 फसदी ऊपर बंद हुआ है, जबकि गेल और अडाणी पोर्ट के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare