रोहित- ईशांत का कम होगा क्वारंटाइन पीरियड ?
स्पोर्ट्स डेस्क : 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के अपने पहले दो मैचों में रोहित और ईशांत शर्मा का बाहर होना तय है. इस समय एनसीए में फिटनेस के लिए रिहैब पर काम कर रहे इन दोनों को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिलेगी और 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा.
हालांकि बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चर्चा करता है कि रोहित और ईशांत का क्वारंटाइन कम किया जाये. अगर मंजूरी मिली तो रोहित और ईशांत दूसरे टेस्ट में खेल सकते है लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. रोहित और ईशांत आईपीएल 2020 में चोट लने के चलते भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक अखबार से बातचीत में बोला, बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत कर रहा है और और अगर नियम में ढ़ील मिलती है, तो रोहित और ईशांत दूसरे टेस्ट मैच के लिए शामिल हो सकते हैं.
ये पहला अवसर नहीं है जब बीसीसीआई ने ऐसा कदम उठाया हो, इससे पहले आईपीएल के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड को क्वारंटाइन को कम करने के लिए मनाया था. वैसे भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन मुकाबलों की वनडे और टी20 सीरीज होगी. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 दिसम्बर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर वापस आयेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।