राहत : वेस्टइंडीज प्लेयर्स की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज टीम की तीसरी और अंतिम कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने से राहत मिली है और वेस्टइंडीज टीम शुक्रवार को पहला टी20 मैच आकलैंड में खेलने को तैयार है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बारे में जानकारी दी कि क्वारंटाइन में रह रहे वेस्टइंडीज के सभी मेंबर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है.बयान के अनुसार इनमें सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड भी है.
वेस्टइंडीज टीम का पहला मैच 27 नवंबर को आकलैंड में, दूसरा और तीसरा 29 और 30 नवंबर को माउंट माउंगानुइ में होगा. फिर दो टेस्ट मैच भी होंगे. वेस्टइंडीज के अधिकतर प्लेयर यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल में खेलकर यहां आये हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।