पहला वन डे : वार्नर-स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, टीम इंडिया के सामने मुश्किल चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी जब सिडनी में पहला वन डे खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन वनडे होंगे जिसमे टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी रखने का इरादा होगा. हालांकि टीम इंडिया के लिए वनडे में ओपनिंग चिंता का विषय है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ केएल राहुल या मयंक अग्रवाल में से किसी एक को पारी की शुरुआत करनी होगी.
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया दौरा : टीम इंडिया घोषित, इस वजह से रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
वही कमजोर मिडिल ऑर्डर के चलते केएल राहुल के नंबर चार पर उतरने की उम्मीद है क्योंकि श्रेयस अय्यर की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है. इन हालात में धवन को आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल का साथ कमाल दिखा सकता हैं. वही भारतीय टीम की गेंदबाजी मजबूत दिख रही है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
स्पिन में चहल का ऑस्ट्रेलिया का पिछला दौरा शानदार रहा था. ऐसे में जडेजा की फॉर्म को देखते हुए कोहली कुलदीप की जगह उनके साथ जा सकते हैं. वही ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत हुआ है. मार्नस लाबुशेन के रूप में चार नंबर का बल्लेबाज है.
वैसे ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में फ़्लॉप रहे थे लेकिन किसी भी गेंदबाजी अटैक का सामना कर सकते हैं. गेंदबाजी में उनके पास मिशेल स्टार्क व पैट कमिंस हैं जबकि स्पिन में एडम जाम्पा का रिकॉर्ड विराट कोहली के खिलाफ बेहतरीन है. मार्कस स्टोयनिस की हालिया फॉर्म भी एक प्लस पॉइंट है.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए 140 मैच में 78 में ऑस्ट्रेलिया और 52 में भारत जीता है. वही ऑस्ट्रेलिया धरती पर भारत ने 51मैच खेले है जिसमे भारत ने 13 और ऑस्ट्रेलिया ने 36 मैच जीते है. बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे में भारत की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. हालांकि उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर प्रतिबंध की वजह से नहीं थे.
ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे से खेला जायेगा.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।