ईंधन की कमी के कारण ठप्प हो सकती है विमान सेवा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
काठमांडो:ईंधन की कमी के कारण घरेलू उड़ान सेवाएं मुहैया कराने वाली नेपाल की निजी विमान कंपनियों को अगले सप्ताह से सेवाएं बंद करनी पड़ सकती हैैं। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।गौरतलब है कि देश के नए संविधान के कुछ प्रावधानों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मधेसी समुदाय के लोगों ने भारत के साथ मुख्य व्यापारिक मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है, जिसके कारण देश में ईंधन की कमी हो रही है। रक्सौल-बीरगंज चेक प्वाइंट पर भारत की आेर बड़ी संख्या में जरूरी सामानों से लदे ट्रक पिछले करीब छह सप्ताह से खड़े हैं। सरकारी नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता मुकुंद घिमिरे ने कहा, ‘‘हमारे पास विमानों के लिए पर्याप्त एटीएफ ईंधन नहीं है, अगर हम अगले एक-दो दिन में इंतजाम करने में सफल नहीं रहे तो, हम घरेलू निजी विमानों को आपूर्ति नहीं कर सकेंगे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें संभवत रविवार से उड़ानें बंद करनी होंगी।’’सरकारी विमानन कंपनी नेपाल एयर लाइंस सहित देश में छह घरेलू विमान सेवाएं हैं।घिमिरे ने बताया कि भारत के कोलकाता शहर से नेपाल एयरलाइंस से विमान से ईंधन भेजने के अनुरोध के बाद अधिकारी आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं।