लंका प्रीमियर लीग : मंडराया सट्टेबाजी का खतरा, आईसीसी की जांच शुरू
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेलों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. हाल ही में यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल लीग में दर्शकों की एंट्री नहीं थी. हालांकि आईपीएल में भी सट्टेबाजी की नाकाम कोशिश हुई थी लेकिन 26 नवंबर से शुरू हो गयी लंका प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी का खतरा छा गया है.
इस बारे में एक वेबसाइट की मीडिया रिपोर्ट है कि एक पूर्व नेशनल खिलाड़ी में लीग में खेल रहे प्लेयर्स से संपर्क किया था जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एंटी-करप्शन यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. आईसीसी के अनुसार जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वही एंटी-करप्शन यूनिट के अधिकारी नेशनल बोर्ड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से बात कर रहे है जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आरोप ख़ारिज कर दिए है.
वैसे लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से बायो सिक्योर बबल में खेली जा रही है. इसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. यहाँ हर दिन डबल हेडर मैच होंगे. खेला जाएगा. इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल और 16 दिसंबर को फाइनल होगा.
एलपीएल में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी सहित कई इंडियन प्लेयर्स खेल रहे है. हालांकि इन सभी ने बीसीसीआई के नियमो के अनुसार इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट सहित आईपीएल से रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी ही विदेशी लीग में खेल सकते है.
बताते चले कि हाल ही में पूर्व श्रीलंका तेज गेंदबाज नुवान जोएसा पर यूएई में 2017 टी-20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में फसने की वजह से मई 2019 में अस्थाई निलंबित होने के बाद हाल ही में पंचाट से उनकी अपील ख़ारिज हो गयी थी. पिछले हफ्ते हुए इस फैसले में आईसीसी ने नुवान जोएसा के खिलाफ कड़े एक्शन की बात की है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।