कुशीनगर एलआईयू पासपोर्ट जांच में भ्रष्टाचार का आरोप, डीजीपी से शिकायत
लखनऊ: एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने कुशीनगर में एलआईयू विभाग में गम्भीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस सम्बन्ध में जांच की मांग की है।
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी तथा अन्य अधिकारियों को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि उन्हें भेजे गए दो पत्रों के अनुसार कुशीनगर में एलआईयू विभाग के इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी तथा पासपोर्ट सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार राय द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर अवैध धन उगाही की जा रही है। इन लोगों द्वारा प्राइवेट एजेंट तथा दलालों के माध्यम से पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप हैं।
यह भी पढ़े: बेलगाम बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस में लगी आग – Dastak Times
पत्र में आठ कथित दलाल अम्बा चौबे, विष्णु शर्मा, मजहर, प्रमोद सिंह, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, मुन्ना शर्मा तथा कमलेश यादव के नाम व मोबाइल नम्बर दिए गए हैं। इनमें कई के फोटो भी प्रेषित किये गए हैं। इसी तरह अशोक शर्मा का वीडियो भेजा गया है, जिसमे वे एक व्यक्ति से रुपये लेते दिख रहे हैं।
पत्र के अनुसार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर इन दलालों को दिए जाते हैं, जो आवेदकों से सम्पर्क कर 1500-2000 रुपये की वसूली करते हैं। इनमे प्रति आवेदन एलआईयू इंस्पेक्टर द्वारा 400 रुपये लेने तथा इस प्रकार लगभग 10 लाख रुपये प्रति माह की आमदनी होने की बात कही गयी है। नूतन ने इसकी जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।