न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी पाक क्रिकेटरों को चेतावनी-फिर की गलती तो…
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. कई प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है. इसी बीच न्यूजीलैंड दौरे पर गयी पाकिस्तान टीम पूर्व कप्तान सहित पाकिस्तान के छह प्लेयर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक नया खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने बायो सिक्योर बबल तोड़ा है. इस बारे में आरोप लगाते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ये भी आखिरी चेतावनी दी कि दोबारा बायो सिक्योर बबल के उल्लंघन पर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़े : पाक टीम के छह प्लेयर कोरोना संक्रमित, प्रैक्टिस पर लगी रोक
मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची पाक टीम अभी 14 दिन के क्वारंटाइन में है. हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने प्लेयर्स के नाम नहीं बताये लेकिन पीसीबी सूत्रों के अनुसार, ये छह क्रिकेटर सरफराज, मोहम्मद अब्बास, आबिद अली, नसीम शाह, रोहेल नजीर और दानिश अजीज हैं, जिन्हें आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार छह में से दो रिजल्ट में दो पुराने और चार नए हैं. इसके चलते अभी भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को क्वाटरंटाइन में रहना पड़ेगा और उन्हें प्रैक्टिस की भी मंजूरी नहीं है. पाकिस्तान को यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार जांच पूरी होने तक पाकिस्तानी टीम प्रैक्टिस नहीं कर सकेगी. बयान के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट को मालूम है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ मेंबर्स ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल तोड़ा है. हम उनसे बात करके प्रोटोकॉल की शर्तें समझाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, प्लेयर्स को कई निर्देश विस्तार से और स्पष्ट तरीके से बताया गये थे. लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ा जो जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
देश के स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड के अनुसार, न्यूजीलैंड आकर क्रिकेट खेलना तो ठीक है लेकिन अपने स्टाफ और अपनी कम्युनिटी के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाये गये नियमों का मानना भी जरूरी है. हमने टीम को आखिरी चेतावनी दी है. इस बारे में पीसीबी के सीईओ वसीम खान के अनुसार न्यूजीलैंड सरकार ने हमें साफ शब्दों में बोला है कि एक और गलती पर हम वापस भेज दिए जायेंगे. वही न्यूजीलैंड मीडिया के अनुसार, कैंटरबरी जिला स्वास्थ्य बोर्ड के मेडिकल अधिकारी ने पाकिस्तानी टीम को लेटर लिखकर बोला है कि आगे सूचना तक टीम के सभी प्लेयर अपने कमरों में रहें.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।