मरियम नवाज ने का आरोप, जेल में जबरन दिया गया सड़ा हुआ खाना
इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कोट लखपत जेल में सड़ा हुआ खाना खाने के लिए दिया जाता था।
प्रधानमंत्री के सलाहकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मरियम के लिए खाना हमेशा घर से आता था, इसलिए उनके आरोप बेबुनियाद हैं।
यह भी पढ़े:-भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के उत्पादन के लिए राजी हुआ रूस – Dastak Times
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों के साथ बात करते हुए मरियम नवाज ने बताया कि उन्हें जो दवाइयां दी जाती थी उनमे फफूंदी लगी हुई होती थी और उन्हें जबरन इन्हें खाने के लिए कहा जाता था। मरियम ने यह आरोप भी लगाया कि उनके सेल और बाथरूम में भी कैमरा लगाए गए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मरियम को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मरियम ने आरोप लगाया था कि 2 बार जेल जाने के दौरान पता चला कि जेल में महिलाओं के साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।