केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित, एम्स दिल्ली रेफर
कानपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल से दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि साध्वी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत पर कार्डियोलॉजी में दिखाया गया था। जांच में हृदय संबंधी कोई दिक्कत नहीं मिली।
यह भी पढ़े: आइसक्रीम पार्लर में आत्मघाती हमला, सात लोगों की हुई मौत
फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर देर रात सांसद को हैलट की इमरजेंसी में लेकर आया था। ट्रू-नॉट जांच के बाद देर रात को आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पायी गयी।
उप प्राचार्य ने बताया कि जब साध्वी तीन दिन पहले दिल्ली में थी तो उन्हें बुखार आया था। वह दो लोगों के संपर्क में आईं थीं, जो बाद में कोरोना संक्रमित मिले। जांच के बाद सांसद भी कोरोना संक्रमित पायी गई। इसके बाद उन्हें न्यूरो साइंस सेंटर स्थित कोविड आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। देर रात उनकी हालत बिगड़ती देखकर उन्हें एम्स दिल्ली में भेजा गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।