बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी रिश्तेदार और राजनीतिक सचिव एन आर संतोष ने शुक्रवार की रात अधिक मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन कर डॉलर कॉलोनी स्थित आवास में आत्महत्या का प्रयास किया।
बेहोश पाए जाने के बाद परिवार के लोग उनको एक निजी अस्पताल ले गए। संतोष को आईसीयू में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अस्पताल पहुंचे। उधर, सदाशिवनगर पुलिस ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में संतोष के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित, एम्स दिल्ली रेफर
यह भी पढ़े: लखनऊ : एमएलसी चुनाव के के मद्देनजर बंद रहेंगी शराब की दुकानें – Dastak Times
पुलिस के अनुसार, संतोष के स्वस्थ होने पर उनसे पूछताछ कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संतोष के इस कदम के पीछे की वजह को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि वह राजनीतिक और व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर अवसाद में थे। उनकी पत्नी जाह्नवी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक मुद्दों को लेकर संतोष परेशान थे। वह शाम करीब 7 बजे घर लौटे और अपने कमरे में चले गए।
कुछ देर बाद जब मैं रात के खाने के लिए बुलाने गई तो उन्होंने देखा कि वह बेहोश पड़े थे और नींद की गोलियों का पत्ता उनके बगल में पड़ा था। इसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।