कोरोना इफ़ेक्ट : इंग्लैंड-नीदरलैंड वनडे सीरीज 2022 तक पोस्टपोन
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चलते कई क्रिकेट मैच आयोजन या तो पोस्टपोन हो रहे है या फिर रद्द हो रहे है. इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले वर्ष की वनडे सीरीज मई 2022 तक पोस्टपोन कर दी गयी है. रॉयल डच क्रिकेट संघ (केएनसीबी) के अनुसार बिना दर्शकों के मैच खेलने की संभावना की वजह से सीरीज एक वर्ष के लिये पोस्टपोन कर दी गयी है.
केएनसीबी के अनुसार कोरोना को लेकर चल रही अनिश्चितता कायम रही है और तीन मुकाबलों के आयोजन के दूरगामी परिणामों के मद्देनज़र केएनसीबी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच बात हुई थी. उन्होंने बोला कि इन मुकाबलों को बिना दर्शकों के खेलना केएनसीबी के लिये विकल्प नहीं था. तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अगले वर्ष यहां मई में होनी थी जो आईसीसी पुरूष क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग का हिस्सा थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।