साइना नेहवाल टोक्यो ओलंपिक की दौड़ में लेकिन सामने है ये चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे भारत में कोरोना का कहर जारी है और इससे प्लेयर्स की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई है. इस बीच कई खेल टले है और रद्द हुए है जबकि टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. दूसरी ओर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने बोला कि टोक्यो ओलंपिक की दौड़ में आने के लिए उन्हें फॉर्म में लौटने के साथ टूर्नामेंट में जीत भी दर्ज करनी होगी.
हाल में चोटों से संघर्ष कर रही साइना के अगले वर्ष एशियाई टूर में लौटने का विश्वास है. ‘इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स’ के वर्चुअल सत्र में साइना ने बोला कि इसके लिए टॉप 20 प्लेयर्स के खिलाफ जीतना होगा. उन्हें हाल में चोटों से संघर्ष कर रही है और अगले वर्ष एशियाई टूर में लौटने का विश्वास है. साइना के अनुसार सभी ओलंपिक के बारे में सोच रहे है ;लेकिन इसके लिए कई सारे टूर्नामेंट के बारे में भी योजना बनानी होगी.
उन्होंने बोला कि दो-तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद री तरह से फिट होने के साथ और सात-आठ टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा. फिर ओलंपिक के लिए लेकिन हाँ, मैं निश्चित रूप से टोक्यो ओलंपिक के बारे में सोच रही हूं.
टेनिस सुपरस्टार रोजर फेडरर की फैन 30 वर्षीय साइना के अनुसार इस स्विस स्टार और नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने इस आयु में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मै भी वैसा कर सकती हूं. मैं भी ‘फाइटर’ हूं और मैं भी ऐसा करूंगी. विश्व महासंघ की टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में साल 2012 की लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना बैडमिंटन 22वें पायदान पर आ गयी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।