प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी,बाबतपुर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान बोईंग 777-300 ईआर विमान से विमानतल पर आये तो वहां पहले से मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। विमान तल पर भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों,राज्यमंत्रियों,विधायकों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने भी कतारबद्ध होकर स्वागत किया।
यहां थोड़ी देर औपचारिक बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद खजुरी जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री खजुरी में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपये की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। यहां से सीधे हेलीकाप्टर से सूजाबाद में उतरेंगे। गंगा में क्रूज पर सवार होकर वे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
यहां दर्शन-पूजन करने के बाद राजघाट पहुंचेंगे। यहीं कार्यकर्ताओं से पीएम संवाद करेंगे। घाट पर ही प्रधानमंत्री दीया जलाकर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ कर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पावन पथ का लोकार्पण भी करेंगे।
यहां से क्रूज पर सवार प्रधानमंत्री गंगा में देव दीपावली का अद्भुत नजारा देखते हुए चेतसिंह घाट पर रामायण पर आधारित लेजर शो कार्यक्रम देखने के बाद रविदासघाट आयेंगे। यहां से सड़क मार्ग से लगभग 40 किमी की दूरी तय कर सारनाथ पहुंचेंगे। वह यहां करीब आधे घंटे तक भगवान बुद्ध की जीवन पर आधारित लाइट एंड शो देखेंगे।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध की जीवनी सुनेंगे। यह प्रसारण धम्मेक स्तूप के ऊपर दिखाया जाएगा। यहां से प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare