स्पोर्ट्स

विराट की वनडे में खराब कप्तानी पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लताड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम 51 रन से हार गयी और इस हार से टीम इंडिया के हाथों तीन वनडे मैचों की सीरीज चली गयी है और ऑस्ट्रेलिया अब 2-0 से आगे है. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी मेरे सर के ऊपर से गुजर गयी और ये चर्चा तो हो चुकी है कि शुरू में विकेट लेना जरुरी है, अगर हमें इस तरह बल्लेबाजी आर्डर को रोकना है तो मुख्य गेंदबाज से दो ओवर करवाने चाहिए.

उन्होंने विराट के इस निर्णय पर भी सवाल उठाया, जब उन्होंने बुमराह को नई गेंद से दो ओवर ही क्यों दिए. उन्होंने कहा कि वनडे में अधिकतर गेंद 4, 3, 3 ओवर के तीन स्पेल या चार-चार ओवर का स्पेल होता है. उन्होंने बोला कि तेज गेंदबाज से दो ओवर करवाना मुझे समझ नहीं आता है. ऐसी कप्तानी मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता.

ये टी20 क्रिकेट नहीं है. मैं फैसले समझ नहीं सका और ये तो खराब कप्तानी है. गंभीर के अनुसार वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे छठे गेंदबाज की भूमिका में आ सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर आपके पास ऑस्ट्रेलिया में ऐसा खिलाड़ी नहीं है, तो ये चयन की गलती है.

सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम के गेंदबाज चल नहीं सके थे और रविवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 389 रन बनाये थे जिसमे स्टीव स्मिथ का शतक, डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, मार्नस लाबूशेन और ग्लेन मैक्सवेल का अर्धशतक था और दूसरी बार भारतीय टीम को 370 से ज्यादा का टारगेट मिला था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button