लियोनल मेस्सी ने ऐसे किया डिएगो माराडोना को याद
स्पोर्ट्स डेस्क : अपने ज़माने के बेहतरीन फुटबॉलरों में शुमार होने वाले डिएगो माराडोना की हाल ही में 25 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हुई थी. इसी बीच रविवार को लियोनल मेस्सी ने एक मैच में इस दिग्गज को अनूठे अंदाज में श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मैच में बार्सीलोना ने ओसासुना को 4-0 से मात दी. इस मैच ने उन्होंने आखिरी गोल दागा और फिर अपनी जर्सी की जगह डिएगो माराडोना की जर्सी पहनकर अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी को याद किया.
मेस्सी ने जब बार्सीलोना की जर्सी उतारी तो उसके नीचे माराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी थी. मेस्सी ने इसके बाद आसमान की ओर देखा और दोनों हाथों से किस किया. मेस्सी 13 साल की उम्र में बार्सीलोना से जुड़े थे. इससे पहले वो नेवेल्स टीम में थे. माराडोना जब अपने करियर के अंतिम दौर में थे तो उस समय उन्होंने 1994 में नेवेल्स टीम की ओर से पांच मैच में हिस्सा लिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।