भारतीय तीरंदाज कपिल कोरोना संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है और खेल को दोबारा शुरू करने की कोशिश में कई खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गये है. इसी बीच खबर मिली है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बताया कि सैन्य खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे . तीरंदाज कपिल कोरोना टेस्ट में संक्रमित निकले है लेकिन उनमे लक्षण नहीं हैं.
साई के अनुसार तीरंदाजों के लिए कपिल की राष्ट्रीय शिविर के एसओपी के मुताबिक कैंप के आने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है. उस समय कपिल 18 दिन की छुट्टी के बाद वापस औए तजे और साई की एसओपी के अनुसार कैंप से फिर से जुड़ने के लिए पहुंचने पर उनकी जांच हुई थी. इससे पहले तीरंदाज हिमानी मलिक भी इस माह की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हुए थे.
फिर भारतीय तीरंदाजी के सहयोगी स्टाफ मेंबर भी कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद कैंप को दो दिन के लिए निलंबित किया गया था. साई की प्रेस रिलीज के अनुसार उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य को देख रही है. वो आइसोलेशन में थे और कैंप में किसी अन्य के साथ संपर्क में नहीं
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।