देश में कोरोना वैक्सीन के लिए इन प्लेयर्स को मिलेगी प्राथमिकता
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरा भारत कोरोना से परेशान है. भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार है. इसी बीच खेलो की तैयारी शुरू हो गयी है तो खेल जगत में यही सवाल है कि खिलाड़ियों में सबसे पहले किसे वैक्सीन मिलेगी. इस बारे में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कोरोना का टीका जब आएगा तो सबसे पहले ओलंपिक के लिए जाने वाले प्लेयर्स और सहायक स्टाफ को मिलेगा.
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को रविवार को हरी झंडी दिखाने के बाद रिजीजू ने बोला कि हम इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा करेंगे. हमारा विचार है इंटरनेशनल खिलाड़ियों और आयोजकों को प्राथमिकता दी जाये. टोक्यो ओलंपिक हो या अन्य बड़े टूर्नामेंट, ओलंपिक जाने वाले प्लेयर्स और सहायक स्टाफ को प्राथमिकता मिलेगी.
रिजीजू के अनुसार, देश को पोस्टपोन हो चुके टोक्यो ओलंपिक के लिए प्लेयर्स का अपना अभी तक बड़ा दल भेजने की उम्मीद जताई है.टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी अगले वर्ष 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होगा. रिजीजू ने कहा कि आने वाले महीनो में और राष्ट्रीय और इंटरनेशनल टूर्नामेंटों की मेजबानी हो क्योंकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट आयोजित होंगे.
ओलंपिक क्वालीफिफेशन मैच भी होंगे जिसके लिए ये जरुरी है. खेल मंत्री ने साथ में ये भी जोड़ा कि हमारी भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पृथकवास के नियमों में छूट देने की योजना है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।