लखनऊ होकर गोरखपुर से देहरादून के बीच 02 से चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से देहरादून के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05005) 02 से 30 दिसम्बर तक चलाएगा। इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से देहरादून के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05005) 02 से 30 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून से यह स्पेशल ट्रेन (05006) 03 से 31 दिसम्बर तक चलाई जाएगी।
यह भी पढ़े: उप्र: स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए शान्तिपूर्ण मतदान जारी
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05001) 07 से 28 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन (05002) 05 से 26 दिसम्बर तक चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।