राष्ट्रीयव्यापार

व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बुधवार को होगी बैठक, नई विदेश व्यापार नीति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बुधवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

बैठक में चर्चा नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) (2021-26) और घरेलू विनिर्माण व निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए की जाने वाली रणनीतियों और उपायों पर केंद्रित होगी।

बैठक को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश और हरदीप सिंह पुरी संबोधित करेंगे। भारत सरकार के कई विभागों के सचिव, नीति आयोग के सीईओ, विभिन्न सरकारी निकायों के प्रमुख, शीर्ष उद्योग संघों के प्रतिनिधि और निर्यात संवर्धन परिषद के बीओटी के सदस्य हैं।

यह भी पढ़े: प्रतिस्पर्धा आयोग ने एससीआईएल को दी रिवेगो के अधिग्रहण को मंजूरी – Dastak Times 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय बीओटी प्लेटफ़ॉर्म व्यापार और उद्योग के साथ नियमित चर्चा और परामर्श करने का अवसर प्रदान करता है और देश में व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से एफ़टीपी से संबंधित नीतिगत उपायों पर सरकार को सलाह देता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button