कोरोनाः इलाज के बाद जर्मनी के अस्पताल से अलजीरिया के राष्ट्रपति को मिली छुट्टी
अल्जीयर्स: अलजीरिया के राष्ट्रपति अब्देल मदजिद टेबून को कोरोना के इलाज के बाद जर्मनी के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सरकार की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है।
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने अल्जीरिया के लोगों को आश्वस्त किया है कि वह ठीक हो रहे हैं और आने वाले दिनों में जल्द ही घर आ जाएंगे।
यह भी पढ़े: व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बुधवार को होगी बैठक, नई विदेश व्यापार नीति पर होगी चर्चा
राजधानी अल्जीयर्स में सेना के अस्पताल के डॉक्टर्स की सलाह पर पिछले महीने टेबून को जर्मनी के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था।
टेबून 24 अक्टूबर से सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। दरअसल वह कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में आए थे जो कोरोना संक्रमित थे। इसके बाद से टेबून आइसोलेशन (एकांतवास) में चले गए थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।