पाक क्रिकेट टीम के तीन और मेंबर कोरोना संक्रमित, अब तक दस
स्पोर्ट्स डेस्क : 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज की शुरुआत होनी है लेकिन पाक टीम के तीन और मेंबर्स के कोरोना संक्रमित निकलने से दिक्कत और बढ़ गयी है और एक बार फिर टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर संकट खड़ा हो गया है. इससे पहले पाक के सात क्रिकेटर्स कोरोना संक्रमित निकले थे.
ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी पाक क्रिकेटरों को चेतावनी-फिर की गलती तो…
इस बारे में एएपी की रिपोर्ट के अनुसार पाक के 46 मेंबर्स के कोरोना टेस्ट में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली जबकि 42 की रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि एक की रिपोर्ट नहीं मिली है और इसकी जांच हो रही है कि ये तीन केस पहले के हैं या अभी के वही पाक क्रिकेटर्स पर न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अंतिम चेतावनी भी दी थी अगर प्रोटोकॉल तोड़ा तो टीम को पाक वापस जाना होगा.
बताते चले कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य 18 से 22 दिसंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. इसके बाद 26 दिसंबर से पहला टेस्ट और 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले पाकिस्तान ‘ए’ की टीम 10 से 20 दिसंबर के बीच दो चार दिवसीय टूर मैच खेलेगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।