असम के कोकराझार से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद
असम: पुलिस की टीम ने अभियान चलाते हुए कोकराझार जिलातर्गत कोकराझार थाना क्षेत्र के बाथौगुरी गांव के मछिली तालाब के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।
बरामद हथियार व गोला-बारूदों में एक एके-47 राइफल, 7.62 एमएम की पिस्तौल के 290 जिंदा कारतूस और प्वाइंट 303 एमएम की 19 जिंदा कारतूस शामिल है।
ज्ञात हो कि बीटीसी चुनाव के मद्देनजर बीटीसी के चारों जिलों में पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है। गत 3 महीनों के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
पुलिस महानिदेशक ने बीटीसी चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कोकराझार में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनावों के दौरान किसी को भी गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।