तीसरा टी-20 : इंग्लैंड ने जीत से सीरीज की क्लीन स्वीप, रैंकिंग में भी किया टॉप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/england-e1606896449796.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/england-1024x682.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : डेविड मलान ( 99) और जोस बटलर ( 67) की नाबाद उम्दा पारी से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी-20 में 9 विकेट से मात देकर टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने 17.2 ओवर में 1 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल किया.
इस सीरीज जीत के साथ आईसीसी की रैंकिंग में इंग्लैंड अब नंबर-1 हो गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले से खिसक गया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक (17), टेंबा बवुमा (32) और रीजा हेंड्रिक्स (13) के आउट होने के बाद 10 ओवर से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के 64 रन पर तीन विकेट ही गये थे.
हालांकि फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 52 रन, 37 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और रैसी वैन डर डसन (नाबाद 74 रन,32 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने दो और क्रिस जोर्डन ने एक विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी और 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 191 रनों के टारगेट को पूरा किया.
मलान के अलावा जोस बटलर ने भी नाबाद 67 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3.4 ओवर में 25 रन पर जेसन रॉय (16) का विकेट गिरने के बाद बटलर और मलान ने मोर्चा सँभालते हुए टीम को जीत दिलाई. मलान ने 47 गेंद पर 11 चौके व एक छक्के से नाबाद 99 रन और बटलर ने 46 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के से नाबाद 67 रन की पारी खेली. डेविड मलान ने सीरीज के तीन मुकाबलों में 86.50 की औसत और 161.68 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाये और ‘मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज’ बने.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।