राज्यराष्ट्रीय

लाठीचार्ज के विरोध में बजरंग दल ने घेरा नगर आयुक्त का आवास

लाठीचार्ज के विरोध में बजरंग दल ने घेरा नगर आयुक्त का आवास
लाठीचार्ज के विरोध में बजरंग दल ने घेरा नगर आयुक्त का आवास

कानपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर उस समय नगर निगम के प्रर्वतन दल ने लाठीचार्ज कर दिया जब नगर आयुक्त से मिलने आवास पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि निजाम चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा किया जाये। लाठीचार्ज से आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

यशोदा नगर के उपासना गेस्ट हाउस चौराहे को निजाम चौराहे के नाम से भी जाना जाता है। निजाम चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा किये जाने को लेकर बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर आयुक्त के दफ्तर पहुंचे। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी उस समय आवास पर थे तो कार्यकर्ता वहां भी पहुंच गये।

कार्यकर्ता नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी देने वाले थे कि इसी दौरान प्रवर्तन दल के अधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की कहासुनी हो गयी। इस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कार्यकर्ता आक्रोषित हो गये और धरना प्रदर्शन कर विरोध करने लगे।

सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया और नगर आयुक्त ने कहा कि मांगों पर विचार किया जाएगा। जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि निजाम चौराहा का अधिकृत रुप से नगर निगम के दस्तावेजों में नहीं है।

कृष्णा तिवारी ने बताया कि पिछले पांच साल पहले चौराहे पर धनुष बाण की प्रतिमा स्थापित की थी और चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा अब प्रचलित हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि नगर निगम के दस्तावेजों में चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा रखा जाये।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button