स्पोर्ट्स

लुईस हैमिल्टन कोरोना संक्रमित, शकहीर ग्रां प्री में नहीं उतरेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की चपेट में कई खिलाड़ी आ चुके है और अब सात बार के विश्व विजेता लुईस हैमिल्टन कोरोना संक्रमित हो गए है. इस बात की जानकारी मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ वन टीम ने दी और कहा कि वो और इस सप्ताह होने वाली शकहीर ग्रांप्री फार्मूला वन रेस में भाग नहीं लेंगे.

लुईस हैमिल्टन की टीम के अनुसार पिछले हफ्ते तीन बार हैमिल्टन का कोरोना टेस्ट हुआ और तीनो बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि सोमवार सुबह उठने पर हैमिल्टन में हल्के लक्षण मिले और बहरीन में आने से पहले उनसे मिला एक शख्स कोरोना संक्रमित निकला है.

इसके बाद लुईस ने कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाजीटिव मिली और दोबारा टेस्ट में भी उनकी रिपोर्ट पाजीटिव रही. हैमिल्टन को अब बहरीन के स्वास्थ्य नियमों के मुताबिक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. बहरीन के शकहीर में रविवार को रेस के बाद सीजन की अंतिम रेस अबु धाबी में आयोजित होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button