फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कोरोना आपातकाल को एक महा बढ़ाया
गाजा: फिलिस्तीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने देश में कोरोना आपातकाल को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
फिलिस्तीन में पांच मार्च से कोरोना आपातकाल लागू है।
श्री अब्बास ने बुधवार देर रात कहा, “हमने तीन दिसंबर से फिलिस्तीन में आपातकाल को 30 दिनों तक और बढ़ाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि सरकार को देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के एहतियाती उपाय करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े:- Petrol-diesel : पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 17 पैसे आज फिर बढ़ा
महमूद अब्बास ने कहा कि हमने कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ी मात्रा में टीका उपलब्ध कराने वाले विभिन्न देशों और संबंधित संगठनों के साथ सहमति जताई है। हमें उम्मीद है कि यह हमारी महामारी से रक्षा करेगा।
फिलिस्तीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 90 हजार से अधिक पुष्ट मामले है और अब तक 760 से अधिक मौत हो चुकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।