पटना/जमुई: बिहार में जमुई शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में घरेलू विवाद में युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की कटर से गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या की खबर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर है। घटना बुधवार देर रात की है। सुबह जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।
थाना अध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का चश्मदीद गवाह आरोपी प्रमोद तांती के चार वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसके पिता ने कटर से मां और बहन की गला रेतकर हत्या कर दी।
दूसरी ओर मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि आरोपी तांती अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर बराबर विवाद होता था। सोने के बाद प्रमोद ने मार्बल काटने वाले कटर से पत्नी रीता देवी, 26 वर्ष और बेटी ज्योति कुमारी, 8 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।