लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्रकर की गई शीघ्र शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग
![लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्रकर की गई शीघ्र शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/1-46.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/1-46.jpg)
नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की है कि वह जल्द संसद का शीतकालीन सत्र बुलाएं ताकि आंदोलनरत किसानों की समस्या, कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी और आर्थिक मंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
यह भी पढ़े: बांदा : ओवर ब्रिज पर कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला – Dastak Times
चौधरी ने गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कहा कि वर्तमान समय में देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर विस्तृत व पारदर्शी तरीके से चर्चा जरूरी है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसान आंदोलन है।
इसके अलावा कोरोना महामारी की वैक्सीन संबंधी तैयारियां, अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, बेरोजगारी की स्थिति, भारत चीन के बीच जारी गतिरोध और भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार हो रही संघर्षविराम विषय हैं जिनपर चर्चा होनी चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।