पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरउल्लाह जमाली का निधन
![पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरउल्लाह जमाली का निधन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/1-52.jpg)
![पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरउल्लाह जमाली का निधन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/1-52.jpg)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरउल्लाह जमाली का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे। जमाली नवम्बर 2002 से जून 2004 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें रावलपिंडी के सेना के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़े: कोरोना संकट को लेकर यूएन में दो दिन का होगा विशेष सत्र
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जमाली के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री परवेज खटक ने भी जमाली के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को दुख सहने का शक्ति देने की दुआ की है।
उल्लेखनीय है कि जफरउल्लाह जमाली ने जनरल परवेज मुशर्रफ के समय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई। इसके बाद साल 2004 में उनके इस्तीफा देने के बाद शौकत अजीज ने इनकी जगह ली।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।