फंडिंग की शिकायत को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने गुरुवार को फंडिंग की शिकायत को लेकर देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ऑफिस तमिलनाडु ,बिहार,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जयपुर सहित 26 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की।
इसके चलते जयपुर मोती डूंगरी रोड पर मुस्लिम स्कूल के पीछे स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ऑफिस में पांच से सात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों समेत लालकोठी थाना पुलिस गुरुवार सुबह 11 बजे पहुंची।
जहां करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी बरामद रवाना हुई। फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, संभवत जल्द प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरे मामले का खुलासा करेगी।
संतकबीर नगर: मन्दिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास, गम्भीर
वहीं इसकी भनक लगने के बाद में संबंधित संस्था के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में यहां पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जमकर नारेबाजी की।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि किसान आंदोलन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार फंडिंग की शिकायत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई करवा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।