पहला टी-20 कल, भारत ऑस्ट्रेलिया दोनों की जीत पर निगाह
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा और टीम इंडिया की जीत पर निगाह होगी. कल मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शिखर धवन और केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दे सकते है. वैसे भी टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का रिकॉर्ड अच्छा है.
इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान कोहली उतरेंगे. इसके बाद अगर कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका देंगे तो तो नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे में होड़ होगी. फिर छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और ही सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा दिखेंगे. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव के साथ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर होंगे जबकि कप्तान विराट कोहली की कोशिश होगी कि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन में किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की कश्मकस में होंगे.
दूसरी ओर चोटिल डेविड वार्नर के टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने ओपनिंग की चुनौती होगी और आरोन फिंच के साथ मार्कस स्टोइनिस या पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनिंग कर सकते है. वही मैथ्यू वेड और एलेक्स कैरी अच्छी लय में है जिससे मध्य क्रम और विकेटकीपर के चुनाव की दिक्कत आरोन फिंच के सामने होगी. बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. ये मैच दोपहर 1:40 बजे से होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मोसेस हेनरिक्स, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।