जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड अपना रंग दिखाने लगी है। कश्मीर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं जम्मू में सुबह पहले धूप निकली फिर दोपहर बाद बादल छा गए।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात से कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का दबाव जिस तरह से बन रहा उसे देखते हुए अगले दो तीन दिनों तक बारिश और हिमपात की संभावना है।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन : कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर सरकार देगी मुआवजा – Dastak Times
शेर.ए.कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विशेषज्ञ डा. वीना शर्मा के अनुसार अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब रहेगा। जम्मू-कश्मीर के उपरी इलाकों मंे बर्फबारी होने की आशंका जताई गई हैं जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।
वहीं नवंबर महीने के अंत में हुई बर्फबारी के बाद से बंद पड़ा मुगल रोड अभी नहीं खुल पाया है। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर से लेह को जोड़ने वाला सडक मार्ग भी अभी बंद पड़ा है। जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को मरमत कार्याे के चलते बंद रहता है। यह राजमार्ग आज भी बंद ही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।