एमएलसी चुनाव की मतगणना में तैनात ऑब्जर्वर अजय कुमार की तबियत बिगड़ी
वाराणसी: एमएलसी चुनाव में मतगणना में तैनात ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई । बेहोश देख उन्हें तत्काल मकबूल आलम रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया गया।
जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और अन्य अफसरों के साथ परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। जिलाधिकारी ने बेहतर इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन को हिदायत भी दी। ऑब्जर्वर अजय कुमार को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में छह पीपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला – Dastak Times
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अजय कुमार जुलाई माह से मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी पद पर तैनात हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिले के सीएमओ डॉ. वीबी सिंह भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है। डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।