सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ में शामिल
सिंगापुर सिटी: विश्व के बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक भारत के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला का नाम सिंगापुर के शीर्ष अखबार ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की ओर से दिए गए सम्मान ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ में शामिल है। यह सम्मान कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में किए गए काम के लिए दिया गया है।
दरअसल पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोविड वैक्सीन कोविडशील्ड को विकसित करने का काम कर रहा है। साथ ही इसके ट्रायल भी भारत में किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: वरिष्ठ आईएएस अजय सिंह ने सुबह 9.30 बजे ली अंतिम सांस – Dastak Times
सम्मान देते हुए डेली की ओर से कहा गया है कि इन लोगों के साहस, ध्यान, प्रतिबद्धता, रचनात्मकता के साथ काम करने के लिए इन्हे सलाम करते हैं और इन लोगों ने एशिया के साथ-साथ पूरे विश्व को एक उम्मीद दी है।
उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट की स्थापना फादर साइरस पूनावाला की ओर से साल 1966 में की थी और आदर 2001 में इसके साथ जुड़ थे। साल 2011 में उन्होंने कंपनी का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।